कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम अणुव्रत मंडल की तलाश में चिनार पार्क के फ्लैट में जा पहुंची। देर शाम सीबीआई अधिकारियों के पहुंचने से पहले अणुव्रत मंडल फ्लैट छोड़कर बीरभूम स्थित अपने स्थाई आवास की ओर रवाना हो गए थे। इससे सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा किया गया है। उनके फ्लाइट में नोटिस चस्पा किया गया है। गौ तस्करी के मामले में सीबीआई ने सोमवार को अणुव्रत मंडल को तलब किया था। वह बीरभूम से कोलकाता आए लेकिन निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर जाने से पहले एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे और वहां खुद को दिखाने के बाद घर लौट गए। जबकि सीबीआई ने उन्हें हर हाल में आने को कहा था। उन्हें नौंवी बार पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था।