कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो टूक कह दिया है कि उन्हें पूछताछ के लिए आ जाना सोमवार को हर हाल में निजाम पैलेस आना होगा। दरअसल उन्हें नोटिस भेजा गया था और आज सोमवार सुबह 11:30 बजे आने को कहा गया था। लेकिन वह कोलकाता आए और सीबीआई दफ्तर जाने के बजाय सीधे एसएसकेएम अस्पताल जाने की तैयारी में है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को मेल कर के हाजिर होने में असमर्थता जाहिर की थी और समय मांगा था। सोमवार को सीबीआई ने इस ईमेल के जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि आपको आज निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में हाजिर होना होगा।