झुंझुनू । देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ के निर्वाचन के बाद उनके पैतृक गांव झुंझुनू जिला के किठाना में दिवाली जैसा माहौल है। हर कोई डीजे के साथ नॉन स्टॉप झूम रहा है।
ग्रामीण एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मना रहे हैं। इस मौके पर धनखड़ का आवास भी रोशनी जगमगा रहा है। आतिशबाजी से आसमान पट गया है। न केवल धनखड़ के परिजन बल्कि गांव का हर एक व्यक्ति उनके आवास पर पहुंचकर खुशी मना रहा है।
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गांव किठाना में खुशी का माहौल है। धनखड़ झुंझुनू से ताल्लुक रखते हैं। किठाना गांव स्थित उनके पैतृक गांव में लोग एकत्रित हैं। महिलाएं मंगल गीतों पर नृत्य कर रही हैं। खुशी के गीत गाये जा रहे हैं। उनके पैतृक आवास पर आसपास के गांवों के लोगों का हुजूम है।
झुंझुनू जिले के किठाना निवासी जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। गांव में खुशी का माहौल है। धनखड़ के रिश्तेदार, साथी और ग्रामीण उनके घर पर मौजूद हैं। ग्रामीण और गांव में उनके साथी रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, उनके गांव का नाम आज पूरे देश में रोशन हो गया है।
किठाना गांव में सुबह से ही लोग उस खबर का इंतजार कर रहे थे जिसमें गांव का लाड़ला उपराष्ट्रपति बन जाएगा। धनखड़ के घर पर लोगों का जमावड़ा है। स्थानीय स्कूल की प्रिंसिपल सुमन थाकन ने कहा कि इतनी खुशी है कि फुलझड़ियां लेकर आएं हैं। बहुत आनंद की बात है। खुशी समा ही नहीं रही। धनखड़ जी यहां किसी के दादा हैं, किसी के चाचा है, किसी के मित्र हैं। वे जिस स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक पढ़े वहां मैं प्रिंसिपल हूं। यह गौरव की बात है। गांव का बेटा उपराष्ट्रपति बनेगा, यह इस गांव के लिए गर्व की बात है।
इस खुशी में झुंझुनू के जिला परिषद में स्थित सांसद कार्यालय में सांसद नरेंद्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि की अगुवाई में आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राजग की सभी पार्टियों ने राजस्थान के मान-सम्मान को और ऊंचा कर दिया है। आज झुंझुनू खुशी से झूम रहा है।