बराकर (संवाददाता):सहयोग आपका प्रयास हमारा के तहत, उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन और बराकर आरपीएफ के संयुक्त प्रयास से आज़ादी के 75वा अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर बराकर रेलवे परिसर में बृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस मुहिम के तहत कुल 11 पेड़ लगाये गए आरपीएफ इंस्पेक्टर पी के साहा ने कहा की विस्व में पर्यावरण को ठीक रखने के लिए पेड़ पौधों का होना बहोत जरूरी है, इस नेक काम को उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन कर रही है, बहुत ही सराहनीय है, और संस्था को आगे भी ऐसे समाज हित में काम करने की प्रेरणा दी और यथा संभव सहयोग का आस्वासन दिया,
साथ ही बराकर बेगुनिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के शंकर शर्मा और अनूप सिंघानिया ने संस्था की सरहाया औऱ कहाँ की समाज को ऐसे युवा प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है, ऐसे ही अच्छे काम करते रहें और समाज को जागरूक करते रहे,
मौके पर उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के शेखर कुमार राजनीवाल, अंकित अगरवाल, वसीम खान, राजा एहमद सिद्दकी, राकेश मित्तल, बराकर आरपीएफ के एसआई ए एच खान, एएसआई एस के तिवारी, मुख्य रूप से उपस्थित थे,तथा बराकर RPF के एएसआई आर ए सिंह, एएसआई वी एन महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।