रानीगंज। ईसीएल के कुनस्तोरिया एरिया क्षेत्र के अमृत नगर कोलियरी में शनिवार रात को नाइट शिफ्ट में काम खत्म करके जब श्रमिक खदान के नीचे से ऊपर आ रहे थे तब तकनिकी खराबी के कारण लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई।जिससे 20 श्रमिक खदान के नीचे ही फंस गए। जब इस घटना की जानकारी काम रहे कोलियरी के अन्य श्रमिकों को मिली तो वहां काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कोलियरी प्रबंधन की तरफ से इन श्रमिकों को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन जिस तीन नंबर पीट से यह श्रमिक खदान के अंदर गए थे उस जगह से उनको निकालने में सफल ना होने पर उनको इंक्लाइन से बाहर निकालना पड़ा इस घटना के कारण यहां 20 श्रमिक करीब 3 घंटा तक खदान के अंदर फसे रहे। इस संदर्भ में खदान के नीचे फंसे एक श्रमिक अशोक कुमार मिश्रा से बताया कि कल रात नाइट शिफ्ट खत्म करके जब 20 श्रमिक खदान के नीचे से ऊपर आ रहे थे तब अचानक उनकी लिफ्ट बंद हो गई और सभी श्रमिक बीच में ही फंस गए उन्होंने बताया कि बाद में उनको बताया गया कि किसी तकनिकी खराबी के कारण यह घटना हुई उन्होंने बताया कि खदान के नीचे उन लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी और इस तरह से खदान के बीच में फंस जाने से उनके अंदर दहशत व्याप्त हो गया था । उन्होंने बताया कि फिर किसी तरह उनकी लिफ्ट को नीचे उतारकर वह लोग इंक्लाइन के रास्ते खदान से बाहर आए इस पूरे घटना में वह 3 घंटे तक खदान के नीचे फंसे रहे । वहीं राजीव तिवारी नामक एक अन्य खदान के श्रमिक ने भी कहा की कल रात नाइट शिफ्ट करने के उपरांत जब सभी श्रमिक लिफ्ट के जरिए बाहर आ रहे थे तो अचानक तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बीच में ही अटक गई जिससे वह लोग खदान के नीचे फंसे रहे बाद में उनको इंक्लाइन के रास्ते बाहर निकाला गया।