कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के बड़े नेता पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी चिकित्सकीय जांच के लिए एक बार फिर जोका ईएसआई अस्पताल ले गए हैं। शुक्रवार सुबह के समय ईडी के अधिकारी उन्हें दो अलग अलग गाड़ियों में लेकर ईएसआई जोका के लिए रवाना हुए। सूत्रों ने बताया है कि जोका ईएसआई अस्पताल में दोनों को ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया है। दोनों को अलग-अलग गाड़ी में ले जाया जाए जहां दोनों की अलग-अलग चिकित्सकीय परीक्षा होनी है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में इन दोनों को गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से इनसे लगातार पूछताछ हो रही है। अर्पिता के फ्लैट से अब तक 50 करोड़ नगद, तीन करोड़ के गहने और विदेशी मुद्रा मिल चुके हैं।