रानीगंज।रानीगंज के ईदगाह मोहल्ला में एक बार फिर स्थानीय महिलाएं ठगी का शिकार हो गई आपको बता दें कि हाल ही में 35 नंबर वार्ड के ईदगाह मोहल्ला में जाफरान नामक एक व्यक्ति पर दर्जनों लोगों को चूना लगाने का आरोप लगा था उसने जमीन दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे थे उस घटना की याद अभी तक यहां के लोगों के दिलों में ताजा है वही एक और घटना में शबाना खातून उर्फ नगीना नाम की एक महिला ने स्थानीय महिलाओं से पैसे ऐंठ लिए और यहां से फरार हो गई जब हमारे संवाददाता ने यहां की महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि शबाना खातून इनसे समय-समय पर बहाने बनाकर पैसे लेती थी कभी अपने किसी रिश्तेदार की शादी के नाम पर तो कभी अपने किसी रिश्तेदार के इलाज के नाम पर या फिर कभी लोन दिलवा देने के नाम पर शबाना उनको प्रलोभन देती थी की उसको जितना पैसा दिया जाएगा उससे ज्यादा पैसे लौटाएगी। ऐसा कर करके उसने किसी महिला से 50 हजार तो किसी से 1 लाख रुपए तक की रकम ऐंठ ली । स्थानीय महिलाओं का कहना है कि शबाना ने उनसे तकरीबन 50 लाख से ज्यादा की रकम ऐंठी है। इन महिलाओं ने कहा कि शबाना ईदगाह मोहल्ले में ही रहती थी और उनकी परीक्षित थी यही वजह है कि विश्वास करके उन्होंने शबाना को पैसे दिए लेकिन अब पता चल रहा है कि वह ठगी का शिकार बन गए हैं घटना की जानकारी पाकर इन महिलाओं ने रानीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज की पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए शबाना खातून को गिरफ्तार कर लिया और कानुनी कार्यवाही का वादा किया। हालांकि महिला की गिरफ्तारी से इलाके की यह महिलाएं खुश तो है लेकिन इनका कहना है कि उसने जो किया है उसकी सजा उसको जरूर मिले लेकिन वह अपने पैसे वापस चाहती हैं उन्होंने कहा कि जो पैसे उन लोगों ने शबाना को दिए हैं वह बहुत मेहनत से जोड़े गए थे ऐसे में अगर वह पैसे डूब गए तो उनके लिए भारी संकट आ जाएगा इसलिए उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि शबाना के ऊपर जो कानूनी कार्रवाई की जा रही है वह तो की जाए लेकिन उनके पैसे वापस दिलवाने का प्रबंध किया जाए।
