जामुड़िया।ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम के तहत बुधवार की शाम कंपनी के निदेशक (तकनीकी) श्री जे. पी. गुप्ता के करकमलों से क्षेत्र में नवनिर्मित ‘जसवंत सिंह गिल मेमोरियल गेट’ का उद्घाटन किया गया। ग़ौरतलब है कि 13/11/1989 को कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र की महाबीर कोलियरी में हुई खान दुर्घटना के दौरान डॉ॰ जसवंत सिंह गिल ने अपनी सूझबूझ, कुशल नेतृत्व और अभियांत्रिकी अनुभव का परिचय देते हुए कैप्सूल के माध्यम से भूमिगत खदान में फँसे 65 मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जिसकी सराहना समूचे देश में की गयी। अतः उनके कुशल नेतृत्व को याद करते हुए नवनिर्मित गेट का नाम श्री गिल के नाम पर रखा गया। साथ ही, क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में नव-स्थापित स्वतंत्रता सेनानी मातंगीनी हाजरा की प्रतिमा का अनावरण भी निदेशक महोदय के करकमलों से किया गया। उल्लेखनीय है कि देश में मनाये जा रहे आजा़दी के अमृत महोत्सव के तहत देश विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आज़ादी का महापर्व मना रहा है और इसी क्रम में आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराने में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहा है। इसी कड़ी में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से मातंगीनी हाजरा के अवदानों को स्मरण करते हुए आवासीय कॉलोनी में उनकी प्रतिमा स्थापित की गयी जिसका अनावरण निदेशक (तकनीकी) ने किया। इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) ने श्री गिल तथा स्वतंत्रता सेनानी मातंगीनी हाजरा के अवदानों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किये और दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने उद्गार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक (कल्याण व सीएसआर) श्री एम. के. सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक (कुनुस्तोड़िया) श्री अनिल कुमार सिन्हा ने किया। उक्त कार्यक्रम में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के स्टाफ़ अधिकारी (खनन) श्री पी. के. नंदी सहित सभी विभागीय प्रधान, अभिकर्ता, अन्य अधिकारीगण, क्षेत्रीय यूनियन प्रतिनिधि व कॉलोनी के निवासी उपस्थित रहे।
