सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण

 

चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण बुधवार को अजय कुमार सिंह के जनवितरण दुकान पर किया गया।वार्ड पार्षद भारती कुमारी ने धोती,साड़ी व लुंगी देकर योजना की शुरूआत की।करीब 44 लाभुकों के बीच वितरण किया गया।मौके पर नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी,पार्षद प्रतिनिधि प्रो अरून कुमार,वीरेन्द्र सोरेन,सुनिता मुंडा,शनिचरी देवी,मुन्ना आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?