रानीगंज(संवाददाता):बुधवार को आसाम से रानीगंज आने के क्रम में मारवाड़ी युवा मंच आसाम शिव सागर प्रगति शाखा की अध्यक्ष निधि अग्रवाल रानीगंज आने के क्रम में दुर्गापुर के करीब ट्रेन में देखा कि एक अपाहिज गरीब लड़की काफी परेशानी स्थिति में पसीने से लथपथ किसी को खोज रही है। निधि ने बच्ची को प्यार से अपने पास बुलाया एवं समस्या के बारे में पूछा लेकिन गूंगी होने के कारण हुआ कुछ बोलने में असमर्थ रही निधि ने पेपर एवं कलम उसे देकर समस्या को लिखने को कहा तो लड़की ने अपने माता-पिता से सफर के दौरान बिछड़ जाने के बात लिखी। निधि उस अपाहिज लड़की को अपने साथ रानीगंज स्टेशन में उतार लिया एवं जीआरपी अधिकारियों से बातचीत करके बाल महिला रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को उसके परिजनों तक पहुंचा दिया जाएगा। निधि ने बताया कि रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित 28 जुलाई को अंग प्रत्यारोपण शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आई है। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों राजेश जिंदल, आयुष झुनझुनवाला, श्याम जालान, विकास मारोदिया, एवं विशाल बगड़िया ने निधि का स्वागत किया।
