प्राथमिक शिक्षक भ्रष्टाचार मामले में आज माणिक से पूछताछ
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद आज तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ होनी है। ईडी के अधिकारियों ने उन्हें दोपहर 12:00 बजे सीजीओ कंपलेक्स स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा है। उन्हें एक दिन पहले ही नोटिस भेजकर बुलाया गया है। सूत्रों ने बताया है कि भट्टाचार्य पूछताछ में सहयोग करने के लिए जाएंगे। ऐसे समय में जब पार्थ चटर्जी जैसे बड़े नेता गिरफ्तार हैं ऐसे में माणिक को समन अपने आप में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि पार्थ चटर्जी के घर छापेमारी के दौरान जो नियुक्ति संबंधी दस्तावेज मिले हैं उनमें माणिक भट्टाचार्य का भी जिक्र है। क्योंकि वो प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया से उनका भी गहरा संबंध रहा है। माना जा रहा है कि उन्हें भी पार्थ चटर्जी के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है। इसके पहले पार्थ और अर्पिता को एक साथ बैठाकर पूछताछ की गई है। अर्पिता ने सारे सवालों के जवाब तो दिए हैं लेकिन पार्थ जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।