कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति मामले में गिरफ्तार राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को ईडी हिरासत में कोलकाता लौट कर अपने बारे में तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बातों का समर्थन किया है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर आरोप साबित होते हैं तो जीवन भर की सजा दे दी जाए मुझे कोई आपत्ति नहीं है। इसी बारे में जब उनसे पूछा गया तो चटर्जी ने कहा कि दीदी ने ठीक कहा है। अगर मुझ पर लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो जीवन भर सजा के लिए तैयार हूं।
उल्लेखनीय है कि ईडी के अधिकारियों ने सीजीओ कंपलेक्स स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं। उनके साथ उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी भी मौजूद हैं। दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ शुरू की गई है। अर्पिता के घर से बरामद हुए 21 करोड़ नगद, 79 लाख के जेवर, विदेशी मुद्रा और संपत्ति के दस्तावेजों के बारे में दोनों से पूछा जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले एक दशक से पार्थ और अर्पिता ने मिलकर पार्टनरशिप में संपत्ति खरीद रहे थे इसलिए दावा है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के लिए घूस के तौर पर ली गई राशि को अर्पिता के जरिए खपाया जाता रहा है। दोनों के बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
