कोलकात । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। लोकसभा में पार्टी के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट में शामिल चटर्जी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि संविधान की शपथ लेने के बावजूद पार्थ ने अपनी क्षमता का व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल किया और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ममता बनर्जी ने पार्थ की गिरफ्तारी पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि गुनाह साबित होता है तो जीवन भर की सजा होगी तब भी कोई आपत्ति नहीं है।
