कोलकाता पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में सोमवार को राज्य के दिवंगत पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही मंगलवार तक के लिए मुल्तवी कर दी गई है। 11:30 बजे विधानसभा खुलने के बाद अध्यक्ष विमान बनर्जी की अनुमति के साथ ही सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम शुरू हुआ। सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने मुखर्जी को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय और फिरहाद हकीम विधानसभा में भावुक हो गए थे। शोभन देव ने सुब्रत के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया। इन विधायकों ने भी उन्हें दक्ष नेता बताया। उसके बाद विधानसभा में उन्हें मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद कार्यवाही को मुल्तवी करने की घोषणा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने की। मंगलवार को सदन की कार्यवाही रोज की तरह चलेगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत एक नवंबर से हुई थी जो 18 नवंबर तक चलने वाली है।