सीबीएसई बोर्ड 12 वीं कक्षा में 97 पॉइंट 6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे शहर वासियों का मान बढ़ाया

 

रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज की छात्रा अश्विना दुबे सीबीएसई बोर्ड 12 वीं कक्षा में 97 पॉइंट 6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे शहर वासियों का मान बढ़ाया है। सुरक्षा संस्था की तरफ से अश्विना दुबे को प्रमाण पत्र एवं मोमेंट देकर उन्हें सम्मानित किया गया है। छात्रा ने बताया कि अब वह आईआईटी की तैयारी करेगी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता का बतलाया कहा कि उसकी मां निरंतर उसे पढ़ाई के प्रति उत्साहित करती रही है इसलिए उसका मनोबल भी पढ़ाई के प्रति हमेशा सजग रहा है। उसके पिता राजेश दुबे एवं मां अनीषा देवी ने बताया कि बचपन से ही उसकी पुत्री पढ़ाई में अव्वल रहती थी उसकी प्रारंभिक शिक्षा आसनसोल लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी एवं काशीनाथ लहरी पब्लिक स्कूल बरनपुर से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है। अपनी पुत्री की उपलब्धि से उसके माता-पिता बहुत खुश है। छात्रा के मामा विवेक भुवालका एवं नाना ओम भुवालका बहुत खुश है। सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि अश्विना दुबे ने 12वीं कक्षा में काफी बेहतर अंक लाकर पूरे शहर वासियों का मान बढ़ाया है आगे की पढ़ाई मैं अवश्य वे कामयाब होगी इसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी। संस्था की तरफ से मोहम्मद जाकिर, सम्राट दास, पत्रकार टाइगर , मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *