कोलकाता । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने राज्य के उद्योग और संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने दावा किया है कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने से पहले संवैधानिक नियमानुसार विधानसभा सचिवालय को इसकी जानकारी नहीं दी है और ना ही अनुमति मांगी है। शनिवार दोपहर मीडिया से मुखातिब विमान बनर्जी ने कहा, “पार्थ चटर्जी विधानसभा के सदस्य हैं। मैंने मीडिया के जरिए सुना है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है। नियम कहता है कि किसी भी विधायक मंत्री को गिरफ्तार करने से पहले विधानसभा को बताया जाता है लेकिन विधानसभा सचिवालय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ईडी की ओर से भी विधानसभा में कोई पत्र नहीं दिया गया है।” उन्होंने बताया कि संवैधानिक नियम कहता है कि विधानसभा के किसी भी सदस्य को गिरफ्तार करने से पहले विधान सभा सचिवालय के जरिए अध्यक्ष को बताना पड़ता है। अगर मुझे बिना जानकारी दिए पार्थ को गिरफ्तार किया जाएगा तो वह कानून के विपरीत होगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले पिछले साल मई महीने में सारदा मामले में विधायक मदन मित्रा, शोभन चटर्जी और राज्य के दो मंत्रियों फिरहाद हकीम तथा सुब्रत मुखर्जी (दिवंगत) को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उस समय भी विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया था और सीबीआई तथा ईडी के अधिकारियों को तलब किया था। हालाकी अध्यक्ष के बुलावे पर दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी नहीं पहुंचे थे। अब माना जा रहा है कि एक बार फिर इसी तरह से टकराव हो सकता है।
