चितरंजन (संवाददाता): भीषण आग में दो दुकानें जलकर खाक हो गईं. घटना बुधवार की सुभ चित्तरंजन रेलवे कस्बे के अमलादही बाजार की है ।जिसमे दो दुकान जलकर राख हो गयी जली हुई दो दुकानों में एक कार सीट कवर बनाने की दुकान और दूसरी जूते की दुकान थी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बाजार में आए अन्य दुकानदारों ने चित्तरंजन में अमलादही बाजार के 31 नंबर जंक्शन से सटी दो दुकानों से धुंआ निकलते देखा हालांकि तब दुकानें बंद थीं।
बंद दुकान में लगी आग देखते ही देखते बगल के जूते की दुकान में फैल गई। हालांकि, चित्तरंजन दमकल विभाग को सूचित किया गया लेकिन स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया बाद में चित्तरंजन का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सीट कवर और जूते की दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान दुकानदार गब्बर दास ने बताया कि इस आग में कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है सीट कवर की दुकान के मालिक गब्बर दास और उनके भतीजे रोहित दास दोनों मिलकर इस दुकान को चलाते थे.
इस बीच, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लग सकती है आग मामले की जांच की जा रही है।
