जामुड़िया।जमुड़िया में श्यामसेल एंड पावर लिमिटेड में आज एक नए फायर टेंडर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जिला परिषद तापस चक्रवर्ती, रेणुका बाउरी,अजय खेतान,पवन मवांडिया,शेख शानदार के अलावा कारखाने के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर हरे राम सिंह ने कहा कि यहां बहुत पहले से इस तरह के एक फायर स्टेशन की जरूरत थी। उन्होंने इस संदर्भ मे राज्य के दमकल मंत्री से बात की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले पर उन्होने मंत्री मलय घटक से बात की तो उन्होंने पूछा की फायर स्टेशन के लिए जमीन कौन देगा। इसपर हरे राम सिंह ने कहा कि इस मामले में अजय खेतान ने उनकी काफी मदद की । उन्होंने इस फायर स्टेशन के निर्माण में सहयोग करने वाले हर व्यक्ति का ध्यन्यवाद दिया।वहीं इस मौके पर श्यामसेल एंड पावर लिमिटेड के सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह फायर स्टेशन लोगों की सेवा करेगा।इससे न सिर्फ पानी के जरिए बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड से भी आग बुझाने की व्यवस्था है । उन्होने कहा आज इस फायर स्टेशन को जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया की विधायक दफ्तर कॉर्पोरेशन दफ्तर जमुरिया पुलिस स्टेशन केंदा पुलिस फाड़ी या बीडीओ दफ़्तर से फोन आने पर तुरंत आग बुझाने के लिए दमकल कर्मि रवाना होंगे । उन्होंने बताया कि दमकल की टीम के साथ स्थानिय लोग रहेंगे ताकि आगजनी वाले स्थान तक पहुंचने में देर न हो