कोलकाता । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम से एक दिन पहले बुधवार को पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीडियो जारी कर सभी लोगों को कार्यक्रम में आने का आह्वान किया है। इस बीच मंगलवार से ही राजधानी कोलकाता में सुदूर क्षेत्रों से आने वाले तृणमूल कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए थे। बुधवार को सुबह से ही हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे हैं जिन्हें कसबा के गीतांजलि स्टेडियम में ठहराया गया है। इधर बुधवार को ममता ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा, “मैं सभी से कार्यक्रम में आने का अनुरोध करती हूं। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हूं की कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं। कल 21 जुलाई है। यह दिन हमारे लिए बहुत ही यादगार दिन है यह एक ऐतिहासिक दिन है। हमारी भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं। हमने शहादत दी है। हालांकि इस बार मौसम अच्छा नहीं है फिर भी इस सभा में हर साल लाखों लोग आते हैं। हम अपने 21 जुलाई के कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित करते हैं। मैं सभी से अपील करती हूं कि जो आ सकते हैं वे आएं, जो नहीं आ सकते हैं वे टीवी पर या हमारे वेब पेज पर टेलीकास्ट देखें। मैं सभी से कहूंगी कि प्रशासन का सहयोग करें। जो लोग गाड़ी से आते हैं वे जल्दबाजी नहीं करें ताकि कोई हादसा ना हो। सभी जिलों को लोगों की मदद के लिए अलर्ट किया गया है। मैं सभी राजनीतिक दलों से भी लोगों को 21 जुलाई के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करती हूं। इसका अर्थ है गति, 21 का अर्थ है भाषा, इसका अर्थ है दिशा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से दो सालों बाद तृणमूल कांग्रेस का शाहिद दिवस कार्यक्रम ऑफलाइन हो रहा है। इसके पहले पार्टी वर्चुअल जरिए से कार्यक्रम का आयोजन करती रही है।