कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल की है। आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती की पीठ में चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें कोयला तस्करी के मुख्य सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के अलावा 41 लोग नामजद हैं। इन लोगों में चार कोयला माफिया भी शामिल हैं जिनमें जय देव मंडल, नारायण नंदा, गुरुपद मांझी और नीरद मंडल शामिल है। चार्जशीट में कोयला तस्करी के मुख्य सूत्रधार रहे विनय मिश्र के भाई विकास मिश्र का भी नाम है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इस चार्जशीट में जो लोग नामजद हैं और जेल से बाहर हैं अब उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनसे और अधिक पूछताछ भी होगी। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वर्तमान में 41 लोग नामजद हैं लेकिन भविष्य में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी तब और लोगों को नामजद किया जाना है।”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल का बहुचर्चित कोयला तस्करी का मामला कम से कम 13 करोड़ रुपये का है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी भी संदिग्ध हैं। आरोप है कि अभिषेक बनर्जी कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड लाला के करीबी हैं और बनर्जी की पत्नी के बैंकॉक स्थिति खाते में करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धन शोधन की जांच कर रहा है।