चितरंजन (संवाददाता): जिन लोगों ने सड़क मरम्मत कराया है, उनके किसी प्रकार का दायित्व नही है की सड़क पर बम्प बनाया गया लेकिन कोई चिह्नित नही किया गया जिससे सड़क हादसा हो सकता है ।इसे देखते हुए सालनपुर थाना के रूपनारायनपुर पुलिस ने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली है। इसलिए रूपनारायनपुर पुलिस खुद बाल्टी और ब्रश लेकर सड़क पर उतरना पड़ा। रूपनारायणपुर से बाईपास चौरांगी मोड़ तक पंचर-ए स्टेट हाईवे का हाल ही में मरम्मत की कम किया गया है। नतीजतन, कार की गति भी कई गुना बढ़ गई है। और दुर्घटनाओं की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। इसलिए दुर्घटना संभावित रूपनारायणपुर रेल ब्रिज व देवघर रोड चौराहे व अल्लादी मोड़ इलाके में हाई बम्प दिए गए। लेकिन काली पिच में ये बम्प अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। हादसा होने पर पुलिस को भागना दौरना पड़ता था। सड़क रखरखाव एजेंसी ने अलग से बम्प को चिह्नित करने की व्यवस्था नहीं की है।अंतत: 17 जुलाई की शाम रूपनारायणपुर चौकी के सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुमार सरकार व अन्य ने स्वयं पहल की। बम्प को सफेद रंग से चिन्हित किया गया।