कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक बार फिर सारदा चिटफंड मामले में शुभेंदु अधिकारी की संलिप्तता को लेकर गिरफ्तारी की मांग की है। सोमवार को फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि 2014 से लगातार मैं सारदा चिटफंड के बारे में बोल रहा हूं और हर बार मैंने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन ने पत्र लिखकर दावा किया है कि शुभेंदु ने उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये लिए हैं। इससे बड़ी बात और क्या होगी। यह सबसे बड़ा साक्ष्य है और चिटफंड मामले की जांच कर रही सीबीआई को शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। कुणाल घोष ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्रीय एजेंसी ने शुभेंदु के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो मैं धरना दूंगा। कुणाल घोष ने यह भी बताया है कि सुदीप्त सेन ने शुभेंदु अधिकारी के साथ उनके भाई सौमेंदु अधिकारी को भी रुपये देने की बात कही है इसलिए दोनों को तत्काल गिरफ्तार करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूर्व मेदिनीपुर के कांथी थाने के सामने धरना दूंगा। उन्होंने राज्य पुलिस से भी इस मामले में जांच करने की मांग की और कहा कि कार्रवाई होनी चाहिए।