रानीगंज। भारत विकास परिषद के तरफ से गुरुवार को रानीगंज कुंवर बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद आश्रम में दवाई वितरण किया गया। इस संदर्भ में प्रदीप बजोरिया ने कहा कि आज भारत विकास परिषद की तरफ से स्वामी विवेकानंद आश्रम में दवाएं वितरित की गई उन्होंने कहा कि 1 महीने की दवा का स्टॉक यहां दिया गया जो कि तकरीबन 20 से ₹25000 होगा। उन्होंने कहा के विगत कई वर्षों से यह काम किया जा रहा है कोरोना काल में यह काम बंद था लेकिन इस साल पहले से शुरू किया गया उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत विकास परिषद और भी कई सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए भारत को जानो नाम से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके अलावा 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर भी शिक्षकों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है पहले यह स्थानीय स्तर पर किया जाएगा उसके बाद भारत विकास परिषद की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा वही स्वामी विवेकानंद आश्रम के समीर राय ने बताया कि भारत विकास परिषद पिछले तकरीबन 20 सालों से इस तरह की सेवाएं देती है आ रही है जिसके लिए वह उनका धन्यवाद देते हैं उन्होंने कहा कि जब भी उनके संस्था को किसी भी चीज की जरूरत होती है भारत विकास परिषद की तरफ से उनका पूर्ण सहयोग दिया जाता है उन्होंने कहा कि यह काम अभी प्रदीप बाजोरिया कर रहे हैं लेकिन इस काम की शुरुआत उनके पिताजी ने की थी जो कि भारत विकास परिषद के संस्थापक थे उन्होंने कहा कि वह इसके लिए भारत विकास परिषद के शुक्रगुजार है।