कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो बनाने की वजह से गिरफ्तार हुए यूट्यूब रोदुर रॉय ने अब कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस के खिलाफ अति सक्रियता का आरोप लगाकर उन्होंने हाईकोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने यह भी गुहार लगाई है कि उसके खिलाफ कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों के थाने में जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उन्हें तत्काल रद्द की जाए। इसी सप्ताह मामले की सुनवाई होनी है।
सोमवार को उसने अधिवक्ता के जरिए यह याचिका हाईकोर्ट में लगाई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही रॉय को जमानत मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जेल में रहने के दौरान उनके साथ प्रताड़ना मुलक व्यवहार किया है और इस मामले में अति सक्रियता दिखा रही है।