कोलकाता । मां काली को शराबी और मांसाहारी कहने संबंधी ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा एक बार फिर उन्हीं की पार्टी के मंत्री फिरहाद हकीम ने की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह का जाल बिछाती है ताकि लोगों के बीच धार्मिक भेदभाव पैदा की जाए और उसमें फंसने की क्या जरूरत है। मोइत्रा के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए। यह निश्चित तौर पर निंदनीय है। इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा बंगाल को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। उनका मानना है कि बेरोजगारी जैसी विभिन्न समस्याओं को छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें इस चाल में क्यों फंसना है।”
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इशारे इशारे में महुआ मोइत्रा को अपने बयान को वापस लेने और खेद जताने का संकेत दिया है। ममता ने कहा है कि लोगों से गलतियां होती है लेकिन उन्हें सुधारने के रास्ते भी मौजूद हैं।