कोलकात । उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार इलाके में बुधवार की रात दो ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। घटना कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई थी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्घटना में दोनों ही वाहनों के चालकों को हल्की चोटें आई हैं। घटना की वजह से बुधवार सारी रात कालचीनी बक्सा जंगल के अंदर का रास्ता जाम रहा। पुलिस ने बताया है कि भूटान से बांग्लादेश जाने वाले पत्थर से भरे एक ट्रेलर का चक्का फट जाने की वजह से वह नियंत्रण खोकर उल्टी दिशा की लेन पर चढ़ गया था। दूसरी ओर गुवाहाटी की ओर जा रहे आलू से लदे ट्रेलर की टक्कर इस वाहन से हो गई। इस वजह से दोनों ही वाहनों में आग लग गई। आग बुझाने के बाद क्रेन की मदद से दोनों ही वाहनों को हटाया गया जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।