कोलकाता,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य वासियों को आखिरकार भैया दूज की शुभकामनाएं शनिवार अपराह्न दी है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, “भाई फोंटा के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दे रही हूं। मेरी प्रार्थना है कि भाई और बहन के बीच स्नेह का यह विशेष पर्व और अधिक प्यार तथा श्रद्धा से पालित हो।”
दरअसल दीपावली के दिन राज्य के वरिष्ठ मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद से ममता ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और खुद को अलग-थलग कर लिया था। सुब्रत उनके बेहद करीबी थे और हर साल भैया दूज के मौके पर कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आकर ममता बनर्जी से फोटा लेते थे। इस साल उनके निधन की वजह से ममता ने अपने घर पर पार्टी नेताओं के साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर पिछले 72 घंटों में एक भी पोस्ट नहीं किया था जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि सुब्रत के निधन की वजह से मुख्यमंत्री को काफी दुख पहुंचा है। लेकिन आखिरकार शनिवार जब पूरे देश में भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है तब उन्होंने बंगाल में विशेष तौर ननाए जाने वाले भाई फोंटा की शुभकामनाएं अपराह्न के समय दी है। एजेंसी