कोलकाता, 5 नवंबर । बड़ाबाजार परमार्थ एवं मिलन संघ की ओर से शुक्रवार को कार्तिक आमावस्या पर भंडारा चौक में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था के चेयरमैन प्रकाश जाजोदिया, अध्यक्ष संजय मजेजी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। सचिव नागेश सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रतिमाह आमावस्या पर भंडारे का आयोजन होता है। जिससे हजारों लोग लाभ उठाते हैं। मुन्ना सिंह, नवीन संगानेरिया, लालू गौरीसरिया, संजय अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की सफलता में रूपनारायण देरासरी, अभिषेक आसोपा, राजदेव तिवारी, शशांक देरासरी, पवन बंसल, रामबाबू शुक्ला, नगीना खैरवार, मुमताज अंसारी, अनिता खैरवार, शीतल दलोई, अजय खैरवार, लाला शर्मा, गुड्डू खान, राम महतो, शम्भू दास आदि सक्रिय रहे।