कोलकाता । पश्चिम बंगाल भाजपा की ओर से राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार प्रसार करने पहुंचे दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने हमला बोला है। पूर्व में ममता बनर्जी के सहयोगी रहे चक्रवर्ती पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि मिथुन को ममता बनर्जी का पैर पकड़ कर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मिथुन चक्रवर्ती को कोई नहीं पूछता था। तब ममता बनर्जी ने उन्हें सम्मान दिया था। ममता न केवल उनके साथ खड़ी हुई थीं बल्कि उन्हें उच्च सदन में सदस्य बनाकर भेजा था। उसी मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी की पीठ में छुरा घोपा है। मिथुन की कोई विश्वसनीयता नहीं है। आवश्यक है कि चक्रवर्ती ममता बनर्जी का पैर पकड़कर माफी मांगे।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में प्रदेश भाजपा के साथ मिलकर आंदोलन के लिए मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि बंगाल में आंदोलनों को गति देने और पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए मैं यहां आया हूं। पार्टी जैसा आदेश देगी वैसा अक्षरस: पालन करूंगा।