
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण की लोकप्रिय विधायक एवं भाजपा पश्चिम बंगाल की सह-सभानेत्री अग्निमित्रा पाल और समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के बीच एक सौजन्य मुलाकात हुई। यह बैठक कृष्णा प्रसाद के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई, जहां दोनों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। इस अवसर पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि विधायक अग्निमित्रा पाल की दिशा-निर्देशना और प्रेरणादायक विचारों से उन्हें नई ऊर्जा और उत्साह मिला है। उन्होंने इस आत्मीय मुलाकात के लिए दिल से धन्यवाद भी प्रकट किया। बैठक के दौरान वर्ष 2026 में होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। इस बात पर शपथ ली गई कि किस तरह इस क्षेत्र से भाजपा को जीत दिलाई जाए। इसके साथ ही लगातार जनसंपर्क अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। इस मुलाकात को आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां संगठन को मजबूत करने और जनता तक पहुंच बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
