महाराष्ट्र ; शिवसेना में बगावत का बिगुल बजाने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम का अब अंत होने जा रहा है. उद्धव ठाकरे ने विश्वास मत हासिल करने के पहले ही बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना विरोधी गुट के नेताओं ने सरकार बनाने के लिए पहल की और अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.