
रानीगंज। नेशनल फुल कॉन्टैक्ट कराटे टूर्नामेंट- रोयामा कप 2026 का आयोजन 10 और 11 जनवरी को रानीगंज कराटे स्टेडियम में हुआ। इस कॉम्पिटिशन में राज्य के अलग-अलग जिलों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और अपनी स्किल्स दिखाईं।
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ से कराटे इंस्ट्रक्टर जितेंद्र शर्मा ने अपने 25 स्टूडेंट्स के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उनमें से सात ने बहुत अच्छी कामयाबी हासिल की। खास बात यह है कि दो ने ‘काता’ कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया, एक ने ‘बेसिक’ कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया, और एक कॉम्पिटिटर ने ‘फाइट’ कैटेगरी में शानदार कामयाबी हासिल की। इंस्ट्रक्टर जितेंद्र शर्मा ने कहा, “स्टूडेंट्स की इस कामयाबी ने हमें गर्व महसूस कराया है। हमारा लक्ष्य आने वाले दिनों में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ज़्यादा से ज़्यादा कॉम्पिटिटर को दिखाना है। रानीगंज में यह कॉम्पिटिशन न सिर्फ कॉम्पिटिशन का मैदान बन गया है, बल्कि युवा पीढ़ी के मेंटल और फिजिकल डेवलपमेंट के लिए एक अनोखा प्लेटफॉर्म भी बन गया है।
