“गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा हेतु आउटराम घाट पर निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर संचालित”

कोलकाता। सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहायता के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आउटराम घाट पर दो स्थानों पर निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर संचालित किए जा रहे हैं।
प्रथम शिविर कैम्प संख्या 12 श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सहयोग से तथा द्वितीय शिविर कैम्प संख्या 52 राष्ट्रीय मानव सेवा ट्रस्ट के शिविर परिसर में लगाया गया है।
ये सेवा शिविर 9 जनवरी से निरंतर कुशल एवं अनुभवी चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से संचालित हो रहे हैं, जिनके माध्यम से अब तक हजारों तीर्थयात्रियों को प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयाँ एवं चिकित्सकीय परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराया जा चुका है।


इन शिविरों का संचालन संस्था के चेयरमैन बिमल दीवान एवं अध्यक्ष पवन बंसल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान के साथ मनोज चौधरी, सुभाष चंद्र गोयनका, मनीष धानुका, महेश काबरा, दूर्शी चंद अग्रवाल, मोहित सुरेका, सुमित झुनझुनवाला, गोपाल अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक समर्पित कार्यकर्ता सेवा भाव से अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।
श्री बंसल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिविरों में आवश्यक दवाइयों, प्राथमिक उपचार सामग्री एवं चिकित्सकीय संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई है।
सोसायटी बेनिफिट सर्कल का यह सेवा प्रयास सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानव सेवा की भावना का प्रेरणादायी एवं सशक्त उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *