
अंडाल। जनप्रिया आवास कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने घर का बकाया राशि नहीं देने पर बिजली काट दी और घर की खराब गुणवत्ता के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। दरअसल अंडाल इलाके के खंद्रा में स्थित जनप्रिया आवास में रह रहे एक व्यक्ति ने कंपनी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं जनप्रिया आवास कंपनी के घर में रह रहे गौतम सिंह का आरोप है कि कंपनी के द्वारा पहले तो उनसे अतिरिक्त पैसे की मांग की जा रही है और पैसे का दवाव बनाते हुए कंपनी की ओर से उनका बिजली बिल काट दिया गया था उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि उन्हें जो घर बनवाकर दिया गया है उसमें कई सारी कमियां है यानी उनसे पैसे तो पूरे लिए गए हैं लेकिन कम गुणवत्ता वाले चीजों से घर को बनवाया गया है जिसके कारण घर में सीलन की समस्या छत पर जल जमाव जैसी कई सारी समस्याएं देखने को मिल रही है इतना ही नहीं वहीं पर एक और नए घर की हालत भी ऐसी ही देखी गई जिसमें घर पूरी तरह से डैमेज दिख रहा है.गौतम सिंह का ऐसा आरोप है कि यह घर उन्होंने कुछ महीने पहले ही लिए थे लेकिन मौजूदा वक्त में घर की हालत खराब हो गई है.दूसरी तरफ इस विषय में जब जनप्रिया आवास कंपनी के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने उन्हें घर सही तरीके से बनवा कर दिया था लेकिन घर में सही समय पर पेट न करवाने की वजह से इस तरह से घर की हालत हुई है और अगर घर मैं कुछ मरमत कराने की आवश्यकता है तो वह हम करवा देंगे अतिरिक्त पैसे लेने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि दोनों के बीच पैसे को लेकर समझने में दिक्कत हुई थी जो कि अब सब कुछ साफ हो चुका है
