
पुरुलिया : सोमवार को कमिटी ऑफ़ सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और बड़तोरिया तरुण संघ ने “हाफ-मैराथन कॉम्पिटिशन-2026” का आयोजन किया। इसमें 60 से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार इस हाफ मैराथन कॉम्पिटिशन 2026 में लड़कियों का ग्रुप पंचकोट कॉलेज के गेट से भामुरिया मोड़ पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तक दौड़ी और लड़कों का ग्रुप बड़तोरिया हाई स्कूल के गेट से दौड़ा।
बड़तोरिया से पंचायत समिति अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव और प्रिंसिपल अमर माजी ने कॉलेज गेट सीटी बजाकर दौड़ प्रतियोगिता शुरू की। लड़कों और लड़कियों के ग्रुप के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को स्मृति चिह्न, टी-शर्ट, टोपी और नकद पुरस्कार दिए गए।
लंच के बाद, कंटेस्टेंट्स को सर्टिफिकेट बांटे गए। इस सेरेमनी में कुल्टी साइंस सेंटर के साइंटिस्ट किंगशुक मुखर्जी, समाजसेवी बोधनारायण सिंह, समाजसेवी साधन पांडे और दूसरे लोग शामिल हुए। यह रेस मोबाइल की लत छोड़कर हेल्दी रहने के लिए फिजिकल डेवलपमेंट के मैसेज के साथ ऑर्गनाइज़ की गई थी। ऑर्गनाइज़र में सरोज सेन और कार्तिक चक्रवर्ती ने मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
