
कोलकाता। श्री राणीसतीजी प्रचार समिति का 6 दिवसीय 46वां सेवा शिविर तीर्थयात्रियों की सेवार्थ 11 जनवरी से शुरू होगा। गंगासागर मेला रोड नंबर तीन पर 16 जनवरी तक तीर्थयात्रियों नि:शुल्क आवास, भोजन, जलपान और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रचार समिति के सचिव दीपक जालान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर को सफल बनाने में संस्था के कई सदस्य सक्रियता से जुटे हैं।
