आसनसोल में मंत्री मलय घटक के सहयोग से 300 जरूरतमंदों को बांटा गया कंबल

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक की पहल पर ठंड के इस मौसम में एक सराहनीय मानवीय कार्य किया गया है। उनके सहयोग से आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 300 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। तृणमूल कांग्रेस के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित मुंबई होटल के पास किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहां कि भीषण ठंड को देखते हुए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुँचाने को लेकर आज कंबल वितरण कर्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कड़ाके की ठंड में यह मदद उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने इस क्षेत्र के टीएमसी कार्यकर्ताओं की सराहना की जिन्होंने इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए। टीएमसी का हर कार्यकर्ता जरूरतमंदों के साथ खड़े रहने का प्रयास करता है। यही वजह है कि आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मंत्री मलय घटक अक्सर अपने निर्वाचन क्षेत्र और आसपास के इलाकों में इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। नए साल 2026 की शुरुआत में भी वे लगातार जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *