भीषण ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत, रानीगंज मे सामाजिक संस्थाओ की ओर कंबलों का वितरण

रानीगंज। रोटरी क्लब आफ रानीगंज के प्रांगण में आज रोटरी क्लब आफ रानीगंज इनर व्हील क्लब आफ रानीगंज और जागरण संस्था की तरफ से इस भीषण ठंड में समाज के कमजोर वर्गों के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कंबल वितरण के दौरान रोटरी क्लब आफ रानीगंज के अध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल ने बताया कि जागरण संस्था की तरफ से रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के सहयोग द्वारा आज तकरीबन 100 कंबल का वितरण किया गया एवं अन्य 100 कंबल का वितरण लगातार अलग-अलग जगह पर किया जा रहा है। जागरण संस्था के श्री संदीप भालोटीया ने बताया कि उनकी संस्था हर साल तकरीबन 200 कंबलो का समाज के कमजोर तबकों में कंबलो का वितरण रानीगंज की विभिन्न जगह पर करती रही है। कार्यक्रम के दौरान इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनीशा भुवालका दुबे, रानीगंज की महिला शाखा की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती स्वीटी लोहिया के अलावा श्रीमती मीनू अग्रवाल , श्रीमती रंजीता भालोटीया, श्रीमती अर्चना अग्रवाल एवं श्री रंजीत राम दे प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *