ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए चश्मों का निःशुल्क वितरण समारोह संपन्न 

कोलकाता, 28 दिसंबर 2025। राज्य की अति विशिष्ट सामाजिक सेवा संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्कल ने हरिपाल अंचल के हमीरागाछी स्थित चिकित्सालय से ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को चश्मों का मासिक निःशुल्क वितरण किया। संस्था अध्यक्ष पवन बंसल के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति रमेश सरावगी ने किया। उन्होंने संस्था के सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में रमेश सरावगी के साथ रिशव, मयंक, किरण, रिशा, शैली, मेहुल, एकांश, यथार्थ, कीवी आदि अतिथियों ने भाग लिया। संस्था के कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद्र गोयनका, अंजू गोयनका, अरुण केडिया, कमल शर्मा, चंदा शर्मा, अमित परवाल, शीतल परवाल, मेघा जगनानी, अरुण झुनझुनवाला, अनु मिश्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. शमीम अहमद के नेतृत्व में चक्षु परीक्षण के बाद 76 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए।

संस्था चिकित्सा सेवा के तहत नियमित चक्षु परीक्षण और होम्योपैथी उपचार जारी रखे हुए है। पवन बंसल ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासों से ही सेवा कार्य सफल होते हैं। यह आयोजन ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *