
कोलकाता : सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा श्री पवन बंसल की अध्यक्षता में, निमतल्ला स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर के वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का निरीक्षण करने हेतु माननीया मंत्री श्रीमती डॉ. शशि पान्जा (पश्चिम बंगाल सरकार), स्थानीय पार्षद श्री विजय उपाध्याय, पार्षद श्रीमती मीरा हाजरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथियों ने सोसायटी द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की भूरी-भूरी सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में सोसायटी जनसेवा के कार्यों को और अधिक व्यापक स्तर पर विस्तार देगी।
माननीया मंत्री श्रीमती डॉ. शशि पान्जा ने कहा “धार्मिक अवसर पर आयोजित यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। ऐसे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।”
स्थानीय पार्षद श्री विजय उपाध्याय ने कहा “श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूरी रात संचालित यह चिकित्सा शिविर सोसायटी की सराहनीय पहल है। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ।”

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष श्री पवन बंसल ने उपस्थित अतिथियों को सोसायटी द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उक्त चिकित्सा शिविर आज संध्या काल से प्रारंभ होकर पूरी रात निरंतर संचालित रहेगा, जिसमें मंदिर में पधारने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस सेवा आयोजन को सफल बनाने में श्री महेश काबरा, श्री सुमित झुनझुनवाला, श्री बिनोद अग्रवाल, श्री अभिषेक अग्रवाल एवं श्री अनु मिश्रा का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
