मनीषिका द्वारा 700 कम्बल प्रदान कर सेवा कार्य

बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा ने मनीषिका द्वारा परोपकार की भावना से की जा रही मानव सेवा की सराहना की ।

बारासात । मनीषिका ने बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा जी की प्रेरणा से सुरभी सदन गोशाला, संतोषपुर में 700 कम्बल प्रदान कर सेवा कार्य किया । बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा ने मनीषिका द्वारा परोपकार की भावना से की जा रही मानव सेवा एवम् गौसेवा के प्रति जागरूक, कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की सराहना की । मोहन केडिया ने बताया बलदेव केडिया, राजकुमार केडिया, पवन केडिया, प्रेमलता झुनझुनवाला, संगीता केडिया, निशा केडिया, सचिन अग्रवाल, अमृता चतुर्वेदी, रेखा केडिया, विनय पाण्डेय एवम् पुष्करलाल केडिया स्काउट एंड गाइड ग्रुप तथा मनीषिका के कार्यकर्ता ने सैकड़ों स्थानीय नागरिकों को भोजन करा कर नर – नारायण सेवा में सहयोग किया ।

मनीषिका के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, उपाध्यक्ष मनमोहन केडिया, सचिव अमित केडिया, विनोद बाचुका, पवन खेमका, गणेश सिंह, उत्सव वर्मा, कमलेश जैन, राजेश तिवारी के सक्रिय सहयोग से विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद नागरिकों को कम्बल वितरण, अन्नपूर्णा सेवा एवम् सेवाकार्य किये जा रहे हैं । सुरभी सदन एवम् श्री केडिया सभा की ओर से प्रकाश केडिया, विनोद केडिया, अनिल केडिया, संजय मस्करा, राजेश यादव ने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *