
रानीगंज। रानीगंज के गिरजापाड़ा इलाके स्थित माकपा पार्टी कार्यालय मे वरिष्ठ माकपा नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय निरुपम सेन की याद में आयोजित स्मरण सभा में स्मारक वक्तव्य पेश किया। उन्होंने अपने भाषण में केंद्र की भाजपा और राज्य के तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दोनों ही सरकार है जनता के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई हद से ज्यादा बढ़ चुकी है बेरोजगारी भी है। लेकिन सरकारों को इस पर कोई चिंता नहीं है। आज देश की जनता को धर्म और जाति के नाम पर बांटा जा रहा है क्योंकि ऐसा करके सप्ताह में बने रहना आसान होता है। उन्होंने कहा कि जो तरीका अंग्रेज अपनाया करते थे आज वही तरीका भारत की राजनीतिक पार्टियां अपना रही है। टीएमसी के जमाने में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने काफी विस्तार प्राप्त किया है। यह दिखाता है कि किस तरह से भाजपा और टीएमसी एक दूसरे की परिपूरक हैं वही जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मैं इस तरफ इशारा किया था कि हो सकता है कि आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य के सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़े तो डॉक्टर सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
