कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया है कि उनकी सरकार ने राज्य भर में 17 हजार पदों पर शिक्षकों की नौकरी के लिए रिक्तियां तैयार रखे हैं। इसके साथ ही 5000 और पदों पर शिक्षकों के लिए मंत्रिमंडल की अनुमति मिल चुकी है। दरअसल आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा की जीत को लेकर वह धन्यवाद सभा को संबोधित कर रही थीं। इसी दौरान कुछ महिला परीक्षार्थियों ने नौकरी के लिए हंगामा करते हुए उनका ध्यानाकर्षण किया। इसके बाद ममता नाराज हो गईं और कहा कि हम लोगों ने नौकरी चलिए 17 हजार पद तैयार कर रखा है लेकिन आप लोग कोर्ट चले गए। अब जाकर कोर्ट से नौकरी मांगे। उन्होंने कहा कि विकास रंजन भट्टाचार्य जैसे माकपा और भाजपा के लोग शिक्षकों के आंदोलन में घुसकर उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं जिसकी वजह से नौकरी नहीं हो पा रही।