कोलकाता । कहते हैं प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली है पश्चिम बंगाल में। यहां एक किसान के बेटे को फेसबुक ने 1.8 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी का ऑफर दिया है। सितंबर महीने में वह लंदन में नौकरी ज्वाइन कर लेंगे। छात्र का नाम विशाख मंडल है। वह मूल रूप से बीरभूम जिले के रामपुरहाट के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान है जबकि मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं। विशाखा अपनी प्रतिभा की वजह से पश्चिम बंगाल के टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटी जादवपुर में कंप्यूटर साइंस के चौथे वर्ष के छात्र हैं। उन्हें इसके पहले गूगल और अमेजॉन से भी ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया और फेसबुक के ऑफर को स्वीकार किया है।
मंडल ने बताया, “मुझे पिछले सप्ताह नौकरी का ऑफर मिला। पिछले दो सालों में कोरोना के समय मुझे कई संस्थाओं में इंटर्नशिप करने और अपने क्यूरीकुलम स्टडीज के बाहर नॉलेज इकट्ठा करने का अवसर मिला था। इससे मुझे इंटरव्यू करैक करने में काफी मदद मिली है। उन्होंने बताया कि फेसबुक ने 1.8 करोड़ सालाना का ऑफर दिया है। यह गूगल और अमेजन के ऑफर से बहुत बड़ा है। इसीलिए मैंने फेसबुक ज्वाइन करने का निर्णय लिया है। सितंबर में लंदन में जाकर नौकरी ज्वाइन कर लूंगा। उन्होंने बताया कि इस नौकरी से वह बेहद खुश हैंं।
विशाखा की मां शिवानी ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि बेटे को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक में इतना बढ़िया ऑफर मिला है। उन्होंने कहा कि बेटा बचपन से ही मेधावी था और माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक में शानदार प्रदर्शन के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शानदार रैंक हासिल करने के बाद उन्हें जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला था। विशाख का कहना है कि गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियों से ऑफर मिलना काफी आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। सितंबर महीने में नौकरी ज्वाइन करने के बाद वह और अधिक खुश होंगे।