
कोलकाता । श्री श्याम परिवार (इमामी सिटी) का सप्तम वार्षिकोत्सव भक्ति भाव से इमामी सिटी कम्प्लेक्स में मनाया गया । जय श्री श्याम , श्री खाटू नरेश की जय, राधे राधे के भक्तिमय वातावरण में संस्था के अध्यक्ष रमेश बजाज, सह अध्यक्ष नरेश अग्रवाल , सचिव तरुण डोकानिया, डॉ संजय सोंथलिया, कोषाध्यक्ष शिवम नाथानी एवम् सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया । श्री श्याम बाबा का आलोकिक श्रृंगार और भक्ति भजनों की अमृत वर्षा से सभी भाव विभोर हो गये । शशि सिंघानिया, राजेश सिंघानिया, ललित अग्रवाल, सुशील कांकरिया, रवि मित्तल, सुमन तोदी, प्रवीण डोकानिया, अभिषेक सरावगी, अरुण सरावगी, विमल जोशी, उमेश सोमानी, राजकुमार जसरासरीया, बंटी जोशी, आनंद निगानिया, सज्जन डिडवानिया, अभिजीत खैतान, अजय ककरानीया, विकास शर्मा, कविंद्र कुमार चौधरी, संजय अग्रवाल एवम् श्री श्याम परिवार, इमामी सिटी के सभी सदस्य सक्रिय रहे ।
