कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े व्यवसायिक केंद्र बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में एक सोने की दुकान से कारोबारी का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान नंदलाल सोनी के तौर पर हुई है। पुलिस ने सोमवार को बताया है कि रविवार को सारा दिन वह घर से लापता थे। पिता की तलाश में बेटा दुकान में पहुंचा तो देखा कि फंदे से लटके हुए हालत में पड़े हुए हैं। तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दी गई और उन्हें उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। खास बात यह है कि दुकान अंदर से बंद था इसलिए पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि उन्होंने खुदकुशी की है इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश है।