
कोलकाता, 6 दिसंबर 2025: ईस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हावड़ा और नई दिल्ली तथा सियालदह और लोकमान्य तिलक के बीच अतिरिक्त एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन नई ट्रेनों के संचलन से 4000 से अधिक अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी।
03009 हावड़ा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर 2025 को रात 11 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 03010 नई दिल्ली–हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन बरद्घमान, दुर्गापुर और आसनसोल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।
सियालदह–लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 03127 8 दिसंबर को रात 11:10 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 3:30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में 03128 लोकमान्य तिलक से 11 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7:30 बजे सियालदह पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का रूट नाइहाटी, बंदेल, बरद्घमान, दुर्गापुर और आसनसोल से होता हुआ जाएगा।
दोनों ट्रेनों में जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और एयर कंडीशन्ड कोच उपलब्ध होंगे। टिकट आरक्षण 03009 और 03127 ट्रेन के लिए पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।
