रानीगंज मे बकरी चोर गैंग की कार अनियंत्रित होकर पलटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के बक्तानगर इलाके में बकरी चोरी के आरोप को लेकर हंगामा मच गया। बकरी चोर गैंग कोलकाता से अंडाल होते हुए रानीगंज की ओर जा रहा था, तभी कई राहगीरों ने उनका पीछा किया और उन्हें टक्कर मार दी। सड़क मरम्मत के काम के लिए रास्ता बंद होने की वजह से वे भाग नहीं पाए और सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकराकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरे। इस घटना में रानीगंज और अंडाल थाने की पुलिस ने बकरी चोर गैंग का पीछा करना शुरू कर दिया। इलाके के लोगों का दावा है कि ये चार बदमाश एक होंडा सिटी कार में कई बकरियों को लेकर भाग रहे थे। उस समय बाइक सवार बक्तानगर के दो युवक सड़क किनारे खड़े थे। कार के ड्राइवर ने पहले उन्हें टक्कर मारी। फिर, जब वे रानीगंज की ओर भाग रहे थे, तो उन्होंने वहां एक और व्यक्ति को टक्कर मार दी और सड़क के काम के कारण कार घुमा दी। इसके बाद, कार पलट गई। और इसी के साथ, स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया। लोगों ने कार में सवार तीन लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई। बाद में उन्हें रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस को सौंप दिया गया। इस घटना में पुलिस ने कोलकाता के मेटियाबुरूज के रहने वाले मोहम्मद शमीम, कोलकाता के इकबालपुर के रहने वाले मोहम्मद महमूद और कोलकाता बाईपास के रवींद्र नगर के रहने वाले दीनानाथ जायसवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कार में कई रस्सियां, बिस्किट, पानी और बोरे रखे हुए थे। जिससे ग्रुप ने बकरियों को फुसलाकर कार में डाल लिया। इस घटना में कई बकरियों को बचाया गया है, जिनमें से कुछ को उनके मालिकों को लौटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *