वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा टीम ने केंदा क्षेत्र के न्यू केंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट(ओसीपी) का निरीक्षण किया

जामुड़िया। ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओसीपी में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत निरीक्षक टीम द्वारा न्यू केंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट(ओसीपी) का निरीक्षण किया गया।इस दौरान टीम सदस्यों द्वारा कोयला उत्पादन के लिए होने वाले ब्लास्टिंग प्रक्रिया से लेकर सभी विषयों की जानकारी लेते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दिया।ओसीपी निरीक्षण के पूर्व न्यू केंदा कोलियरी प्रबंधन की ओर से सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान निरीक्षक टीम के संयोजक न्यू केंदा ग्रुप ऑफ माइनस के एजेंट प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि कोयला उत्पादन करना जितना जरूरी है उतना ही अनिवार्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयला उत्पादन करना।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति सबसे पहले खुद को जागरूक करना होगा जिससे अनेकों दुर्घटना से पार पाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति जरा सी लापरवाही किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।इस दौरान निरीक्षण टीम में डीजीएमएस के अमित कुमार,राजपुरा कोलियरी के मैनेजर समीर अंसारी,आईएसओ/एएसओ करुण शील,डालूरबांध ओसीपी के मैनेजर डीपी अहिरवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *