
कुल्टी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत तृणमूल कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के कुल्टी विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 68 में तृणमूल नेता मनोज शर्मा एवं टोनी मुखर्जी के नेतृत्व में हेल्प डेस्क स्थापित कर मतदाताओं के SIR फॉर्म भरने में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।
टीम द्वारा वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर मतदाताओं को SIR प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के अपने फॉर्म भर सकें।
स्थानीय निवासियों ने तृणमूल कांग्रेस की इस पहल का स्वागत किया है और मतदाता सहायता अभियान को लेकर खुशी जाहिर की है।
इस दौरान तृणमूल कर्मी शिव शंकर यादव, अशोक पोद्दार, जितेंद्र सिंह, कमल शर्मा उर्फ लाली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
